नवरात्रि पर DM ने कन्याओं के पैर धोकर कराया भोजन, गिफ्ट भी दिए
By: Vinay Kumar Singh
March 29, 2023
नवरात्रि के मौके पर गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी ने कन्याओं के पैर धोए. उन्हें चौकी पर बिठाकर टीका भी लगाया.
इसके बाद DM आर्यका अखौरी ने 54 कन्याओं को स्कूली बैग दिए. इसमें चॉकलेट भरी हुई थी. साथ ही फलों से भरी टोकरी भी उन्हें दी.
इसके अलावा कन्याओं को सात्विक भोजन भी कराया. बाद में 500-500 रुपये दक्षिणा देकर कन्याओं के पैर छुए और आशीर्वाद भी लिया.
उन्होंने बताया कि बेटियों की भ्रूण हत्या रोकने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया था. अधिक से अधिक बेटियां होने से हमारा जेंडर रेट सही होगा.
DM ने कहा कि बेटियों का सम्मान भी परिवार में बेटों की तरह हो. उन्हें समान अवसर दिया जाए. बेटियों के पोषण का भी विशेष ध्यान रखा जाए.
जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में यह इकलौता कार्यक्रम है. इस तरह के कार्यक्रम का शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया था.
Read Next
ये भी देखें
350 km/hr की स्पीड... वंदे भारत का एडवांस वर्जन भी होगा लॉन्च! रेलवे का प्लान
प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, 500 के पार पहुंचा AQI, यहां चेक करें शहरों की एयर क्वालिटी
जैसे सावन के महीने में झड़ी लगती है... दिल छू लेंगे चुनिंदा शायरों के ये शेर
Friendship Day Shayari: लोग हर बात का अफसाना बना देते हैं...