जल संकट के बीच पानी के लिए यूं जान जोखिम में डाल रहीं महिलाएं!
By Aajtak.in
18, May, 2023
नासिक के कई गांवों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की किल्लत के बीच पिंट गांव में महिलाएं जान जोखिम में डालकर कुएं से पानी निकालती नजर आईं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं किस तरह बेहद गहरे कुएं के चारों तरफ खड़ी होकर पानी निकाल रही हैं.
इस मामले पर वेलपाड़ा की सरपंच ने इस गांव में पानी की किल्लत के बारे में बताया.
सरपंच ने कहा, यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज्यादा है.
"यहां पानी खराब है. सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है."
इसके साथ ही सरपंच ने प्रशासन से विनती की कि पानी की इस समस्या को खत्म किया जाए.
ये भी देखें
देशभर में आज कैसा है प्रदूषण का हाल, चेक करें AQI
मौसम अपडेट: उत्तर भारत में बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, पहाड़ों पर जमकर होगी बर्फबारी
नया साल मनाने कश्मीर-मनाली पहुंचे पर्यटक, बर्फ की चादर से ढका सोनमर्ग, देखें वीडियो
श्रीनगर में बर्फबारी, तापमान -2 डिग्री, देखें अन्य राज्यों का हाल