जल संकट के बीच पानी के लिए यूं जान जोखिम में डाल रहीं महिलाएं!
By Aajtak.in
18, May, 2023
नासिक के कई गांवों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की किल्लत के बीच पिंट गांव में महिलाएं जान जोखिम में डालकर कुएं से पानी निकालती नजर आईं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं किस तरह बेहद गहरे कुएं के चारों तरफ खड़ी होकर पानी निकाल रही हैं.
इस मामले पर वेलपाड़ा की सरपंच ने इस गांव में पानी की किल्लत के बारे में बताया.
सरपंच ने कहा, यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज्यादा है.
"यहां पानी खराब है. सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है."
इसके साथ ही सरपंच ने प्रशासन से विनती की कि पानी की इस समस्या को खत्म किया जाए.
Read Next
ये भी देखें
झरने-नदी-तालाब सब जम गए, पहाड़ों पर बर्फ में बदल गया पानी, देखें वीडियो
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का असर, पारा लुढ़का, तापमान 13 डिग्री, जानें अपने शहर का मौसम
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 300 पार, चेक करें अपने शहर का हाल
मॉडर्न बना कर्नाटक का बदामी रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें