1 रुपये किलो लगी बोली, किसानों ने सड़क पर फेंक दिए सारे टमाटर
By Shilpi
20 May, 2023
नासिक की कृषी उपज मंडी में टमाटर किसानों का गुस्सा देखने को मिला. टमाटर की कीमत न मिलने पर उन्होंने मंडी में ही अपना गुस्सा जाहिर किया.
जब किसान मंडी में टमाटर बेचने आए तो टमाटर की बोली 1 रुपये किलो लगी. किसान मार्केट में जाली में टमाटर लेकर आते हैं. इस जाली में 20 किलो टमाटर आते हैं.
इसका मतलब है किसानों को प्रति जाली 20 रुपये मिलते. जब किसानों ने यह देखा तो उन्होंने सड़क पर टमाटर फेंककर विरोध दर्ज कराया.
20 रुपये जाली के हिसाब से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता. इस कीमत में खेत से मार्केट तक टमाटर लाने का खर्च भी नहीं निकलता.
मंडी में व्यापारियों ने पहले टमाटर की तीन रुपये किलो बोली लगाई. इसके बाद उन्होंने दो रुपये किलो बोली लगाई और बाद में फिर एक रुपये किलो बोली लगाई.
इसी को देखते हुए किसान परेशान हो गए और मंडी में बेचने के लिए टमाटरों को सड़क पर ही फेंक दिया. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी देखें
कश्मीर: माइनस डिग्री में Ice Games! बर्फ में हॉकी का लुत्फ उठाते पर्यटक, देखें VIDEO
दिल्ली-NCR में नहीं कम हो रहा प्रदूषण, AQI हुआ 400 पार, चेक करें अनय शहरों का हाल
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
फिर बढ़ा प्रदूषण, राजधानी समेत इन शहरों में AQI बद से बदतर