8 हजार का 'प्लेन', बिहार के रिकी की जुगाड़ की हो रही जमकर तारीफ
By Aajtak.in
By Aajtak.in
05 April 2023
बिहार के मुजफ्फरपुर के सुजावलपुर गांव के रहने वाले 21 साल के रिकी शर्मा ने फाइटर जेट जैसा दिखने वाले प्लेन बनाया है.
बी.ए कर रहे रिकी की टेक्निकल कामों में रुचि है. इसके कारण 12वीं के बाद से ही वह प्लेन बनाने में जुट गया था.
करीब तीन साल की मेहनत के बाद रिकी ने आठ हजार रूपए का खर्चा करके बैटरी से उड़ने वाला प्लेन तैयार किया है.
रिकी का बनाया प्लेन एक बार में 300 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम है.
रिकी का पढ़ाई करने की जगह प्लेन बनाना उसके पिता अच्छा नहीं लगता था. इसके कारण रिकी ने कई बार डांट भी खाई.
रिकी कहते हैं कि सरकार की ओर से मदद मिले तो उनका सपना फाइटर प्लेन बनाने का है.
Read Next
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, AQI 400 के पार, देखें अपने शहर का हाल
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 15 डिग्री, यहां देखें अन्य शहरों का हाल
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
मॉडर्न बना कर्नाटक का बदामी रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें