प्रेमिका को शादी पर आशिक ने दिया मौत का तोहफा, दूल्हे की गई जान
By Aajtak.in
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में प्यार में बदले की एक खौफनाक कहानी सामने आई है.
प्रेमिका से शादी नहीं होने पर प्रेमी
ने दे दिया मौत का तोहफा.
आशिक ने प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए होम थियेटर में बारूद भरकर शादी
में उपहार के तौर पर भेजा दिया.
म्यूजिक सिस्टम को ऑन करते ही धमाके में दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में संजू मरकाम
नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
संजू मरकाम का प्रेम प्रसंग ललिता नाम की युवती से चल रहा था. दोनों में किसी
बात को लेकर झगड़ा हो गया.
इसके बाद प्रेमिका ललिता के परिजनों ने उसकी शादी हेमेंद्र मेरावी से कर दी
जिससे उसका प्रेमी नाराज था.
संजू ने प्रेमिका को नुकसान पहुंचाने
का प्लान बनाया, होम थियेटर खरीदा
और उसमें बारूद भरकर प्रेमिका
के ससुराल भेज दिया.
Read Next
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, AQI 400 के पार, देखें अपने शहर का हाल
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ उड़ाई पतंग, देखें वीडियो
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, तापमान 15 डिग्री, दिल्ली समेत देखें अन्य राज्यों का मौसम