प्रेमिका को शादी पर आशिक ने दिया मौत का तोहफा, दूल्हे की गई जान
By Aajtak.in
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में प्यार में बदले की एक खौफनाक कहानी सामने आई है.
प्रेमिका से शादी नहीं होने पर प्रेमी
ने दे दिया मौत का तोहफा.
आशिक ने प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए होम थियेटर में बारूद भरकर शादी
में उपहार के तौर पर भेजा दिया.
म्यूजिक सिस्टम को ऑन करते ही धमाके में दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में संजू मरकाम
नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
संजू मरकाम का प्रेम प्रसंग ललिता नाम की युवती से चल रहा था. दोनों में किसी
बात को लेकर झगड़ा हो गया.
इसके बाद प्रेमिका ललिता के परिजनों ने उसकी शादी हेमेंद्र मेरावी से कर दी
जिससे उसका प्रेमी नाराज था.
संजू ने प्रेमिका को नुकसान पहुंचाने
का प्लान बनाया, होम थियेटर खरीदा
और उसमें बारूद भरकर प्रेमिका
के ससुराल भेज दिया.
Read Next
ये भी देखें
उत्तर भारत में ठंड-शीतलहर, श्रीनगर में माइनस 4 डिग्री पारा, जानें आज का मौसम
वैलेंटाइन डे पर शायरी से करें प्यार का इजहार... दिल छू लेंगे ये चुनिंदा शेर
जैसे सावन के महीने में झड़ी लगती है... दिल छू लेंगे चुनिंदा शायरों के ये शेर
Friendship Day Shayari: लोग हर बात का अफसाना बना देते हैं...