प्रेमिका को शादी पर आशिक ने दिया मौत का तोहफा, दूल्हे की गई जान
By Aajtak.in
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में प्यार में बदले की एक खौफनाक कहानी सामने आई है.
प्रेमिका से शादी नहीं होने पर प्रेमी
ने दे दिया मौत का तोहफा.
आशिक ने प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए होम थियेटर में बारूद भरकर शादी
में उपहार के तौर पर भेजा दिया.
म्यूजिक सिस्टम को ऑन करते ही धमाके में दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में संजू मरकाम
नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
संजू मरकाम का प्रेम प्रसंग ललिता नाम की युवती से चल रहा था. दोनों में किसी
बात को लेकर झगड़ा हो गया.
इसके बाद प्रेमिका ललिता के परिजनों ने उसकी शादी हेमेंद्र मेरावी से कर दी
जिससे उसका प्रेमी नाराज था.
संजू ने प्रेमिका को नुकसान पहुंचाने
का प्लान बनाया, होम थियेटर खरीदा
और उसमें बारूद भरकर प्रेमिका
के ससुराल भेज दिया.
ये भी देखें
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण
दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, तापमान भी गिरा, चेक करें आज का मौसम
दिल्ली-गाजियाबाद में AQI 600 पार, जानें देशभर का एयर क्वालिटी इंडेक्स