ऐसा सीन मुश्किल से...
भालू की पीठ पर बैठे बच्चे को देखकर बोले लोग
ऐसा सीन मुश्किल से...
भालू की पीठ पर बैठे बच्चे को देखकर बोले लोग
By: aajtak.in
वैसे तो भालू की झलक बड़ी मुश्किल से ही मिल पाती है. मगर, राजस्थान के माउंट आबू में इनका दीदार होना आम बात है.
यहां अक्सर भालुओं की मूवमेंट दिख जाती है. इसी कड़ी में एक मादा भालू कैमरे में कैद हुई है.
वो माउंट आबू के अधर देवी मंदिर के पास सड़क पर अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर घूमती दिखी.
इस पल को देखकर लोग काफी उत्साहित नजर आए. किसी ने इसे कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.
पशु प्रेमी इस वीडियो में कैद हुई मां की ममता की काफी सराहना कर रहे हैं.
लोगों का कहना है ऐसा खूबसूरत दृश्य (Scene) मुश्किल से ही देखने को मिलता है.
Read Next
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का असर, पारा लुढ़का
श्रीनगर का तापमान -18 डिग्री तक पहुंचा, चेक करें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में कम हुआ प्रदूषण! AQI 194, जानें अन्य शहरों का हाल
UP SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम? जानिए प्रोसेस