ऐसा सीन मुश्किल से...
भालू की पीठ पर बैठे बच्चे को देखकर बोले लोग
ऐसा सीन मुश्किल से...
भालू की पीठ पर बैठे बच्चे को देखकर बोले लोग
By: aajtak.in
वैसे तो भालू की झलक बड़ी मुश्किल से ही मिल पाती है. मगर, राजस्थान के माउंट आबू में इनका दीदार होना आम बात है.
यहां अक्सर भालुओं की मूवमेंट दिख जाती है. इसी कड़ी में एक मादा भालू कैमरे में कैद हुई है.
वो माउंट आबू के अधर देवी मंदिर के पास सड़क पर अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर घूमती दिखी.
इस पल को देखकर लोग काफी उत्साहित नजर आए. किसी ने इसे कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.
पशु प्रेमी इस वीडियो में कैद हुई मां की ममता की काफी सराहना कर रहे हैं.
लोगों का कहना है ऐसा खूबसूरत दृश्य (Scene) मुश्किल से ही देखने को मिलता है.
ये भी देखें
दिल्ली-इंदौर सहित इन शहरों में सांस लेना मुश्किल, चेक करें अपने शहर का AQI
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
Weather Forecast: ठंडी हवाओं संग गिरा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम आज
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी