जब एक घर से निकले 8 जनाजे, गांव में मच गया कोहराम
By Aajtak.in
8 May 2023
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार दोपहर भीषड़ सड़क हादसा हुआ था.
पिकअप और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे.
हादसे में 13 लोग घायल हुए थे. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
सोमवार को मृतको का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एक ही घर से 8 जनाजे निकले है तो पूरे इलाके में मातम पसर गया.
बता दें कि भगतपुर के रहने वाले शब्बीर की भांजी की शादी होनी है.
भात देने के लिए परिवार के 23 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर रामपुर के लिए निकले थे.
इसी बीच भगतपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर काशीपुर हाईवे पर डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत हो गई.
इसमें 23 लोग घायल हो गए थे, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.
ये भी देखें
कल दिल्ली-NCR का न्यूनतम तापमान कितना रहेगा? यहां चेक करें अपने शहर का मौसम
आधुनिक सुविधाओं से लैस गुजरात का पोरबंदर रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें
नए साल का स्वागत कर रहा Google, Doodle में दिखी गोल्ड-सिल्वर की झलक
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘बेहद खराब’, AQI 472, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण