जब एक घर से निकले 8 जनाजे, गांव में मच गया कोहराम
By Aajtak.in
8 May 2023
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार दोपहर भीषड़ सड़क हादसा हुआ था.
पिकअप और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे.
हादसे में 13 लोग घायल हुए थे. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
सोमवार को मृतको का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एक ही घर से 8 जनाजे निकले है तो पूरे इलाके में मातम पसर गया.
बता दें कि भगतपुर के रहने वाले शब्बीर की भांजी की शादी होनी है.
भात देने के लिए परिवार के 23 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर रामपुर के लिए निकले थे.
इसी बीच भगतपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर काशीपुर हाईवे पर डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत हो गई.
इसमें 23 लोग घायल हो गए थे, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.
Read Next
ये भी देखें
बैलों को काबू करने के लिए लोगों ने लगाई जान की बाजी, देखें जल्लीकट्टू का वीडियो
24 घंटे में सड़क बनाकर NHAI ने रचा इतिहास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी के बीच माइनस 8 डिग्री पारा! जानें देश का मौसम
खजूर, केसर और सूखे मेवे...ईरान पर हुआ हमला तो भारत में इन चीजों की होगी किल्लत!