जब एक घर से निकले 8 जनाजे, गांव में मच गया कोहराम
By Aajtak.in
8 May 2023
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार दोपहर भीषड़ सड़क हादसा हुआ था.
पिकअप और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे.
हादसे में 13 लोग घायल हुए थे. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
सोमवार को मृतको का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एक ही घर से 8 जनाजे निकले है तो पूरे इलाके में मातम पसर गया.
बता दें कि भगतपुर के रहने वाले शब्बीर की भांजी की शादी होनी है.
भात देने के लिए परिवार के 23 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर रामपुर के लिए निकले थे.
इसी बीच भगतपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर काशीपुर हाईवे पर डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत हो गई.
इसमें 23 लोग घायल हो गए थे, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.
ये भी देखें
राजधानी में प्रदूषण और कोहरे का 'डबल अटैक', AQI में कोई कमी नहीं, चेक करें अन्य शहरों का हाल
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
Weather Forecast: ठंडी हवाओं संग गिरा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम आज
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण