Aajtak.in
दिल्ली-एनसीआर में उमस वाली गर्मी का सितम देखने को मिल रहा था. लेकिन अब झमाझम बारिश ने राहत दिला दी है.
राजधानी और आस-पास के इलाकों में आज (गुरुवार), 6 जुलाई की सुबह ही मौसम ने करवट ली और गर्मी से राहत मिल गई है.
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. जिससे मौसम में नर्मी देखने को मिली है.
हालांकि, इसके बाद दिल्ली लंबे ट्रैफिक जाम से जूझ रही है. आईटीओ समेत दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें जाम हैं. जिससे गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.
तेज बारिश के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में जगह-जगह पानी भर गया है.
आने वाले दिनों की बात करें तो दिल्ली में एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
हालांकि कल हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं और न्यूनतम तापमान में एक प्वाइंट की कमी दर्ज हो सकती है.