यहां प्रतिभाओं को मिलेगा मंच अपने हुनर को दें नई उड़ान

By Aajtak.in

7 April 2023

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेरठ विकास प्राधिकरण की इमारत में काफी दिनों से जमा हो रहे कबाड़ को बेचकर बिल्डिंग के बेसमेंट में एक कला संग्रहालय तैयार किया गया है.

इस संग्रहालय का नाम 'चौपला' रखा गया है. यह कला संग्रहालय उन लोगों के लिए है, जो अपनी कला को सामने लाना चाहते हैं. ऐसे लोग 'चौपला' कला संग्रहालय में अपनी प्रदर्शनी भी लगा सकते हैं.

चौपला कला संग्रहालय को मेरठ विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग बेसमेंट में बनाया गया है. यह जगह कभी पार्किंग और डंपिंग यार्ड के लिए इस्तेमाल हो रही थी. यहां काफी कबाड़ भरा था.

मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडे की पहल पर इस डंपिंग यार्ड में पड़ा कबाड़ 25 लाख रुपये में बिका. कला संग्रहालय को तैयार करने में 18 लाख रुपये का खर्च आया.

मेरठ में बनने वाले स्पोर्ट्स के सामान, कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और मेरठ का अट्ठारह सौ सत्तावन का इतिहास, मेरठ में बनने वाली कैंची और क्रिकेट बैट आकर्षण का केंद्र हैं.

मेरठ में तैयार की गईं चीजें इस म्यूजियम में रखी गईं हैं. प्राधिकरण की ओर से जनता को आकर्षित करने के लिए कई पेंटिंग भी रखी गईं हैं. 

मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देश हैं कि सरकारी कार्यालय को स्वच्छ एवं आमजन के लिए आकर्षक बनाया जाए. 

कला संग्रहालय में 350 के आसपास पेंटिंग लगी हैं. एक भी कलाकृति खरीदी नहीं गई है. इस गैलरी में मेरठ में कुटीर उद्योग और उद्योगों के लिए भी जगह दी गई है.

मेरठ की इस आर्ट गैलरी में कोई भी लेखक अपनी पुस्तक का विमोचन कर सकते हैं, पेंटिंग की प्रदर्शनी लगा सकते हैं. इसमें पूरी निशुल्क व्यवस्था है. कोई भी इस स्थल का फायदा उठा सकता है.

Read Next