बाढ़ में दर्शन के लिए जाते भक्त, डूबे घर... मथुरा की गलियों की तस्वीरें-Video

08 Sep 2025

Video-ITG

हथिनी कुंड बैराज से यमुना में छोड़े गए पानी से मथुरा में बाढ़ से हालात बेकाबू हैं.

Photo- ITG

यमुना का पानी सीमाएं लांघ रहा है. नदी किनारे बसे घर पानी में डूब गए हैं. मथुरा-वृंदावन की दर्जनों कॉलोनियां जलमग्न हैं.

Photo- ITG

वृंदावन के परिक्रमा मार्ग सहित कई इलाकों में यमुना का सैलाब बह रहा है.

Photo- ITG

वहीं, वृंदावन के परिक्रमा और बिहारी जी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते जलमग्न हैं, जहां सड़कों पर 2 फीट तक पानी भरा है.

Video-ITG

श्रद्धालु परिक्रमा और दर्शन करने के लिए बाढ़ के पानी से गुजर रहे हैं.

Photo- ITG

बता दें कि बंगाली घाट, विश्राम घाट और प्रयाग घाट डूब गया है. सदर बाजार क्षेत्र की कॉलोनियां तक यमुना का पानी पहुंच गया है.

Photo- ITG