मंदिर-मकान-सड़कें सब पानी-पानी, कान्हा की नगरी मथुरा में यमुना की बाढ़, VIDEO

5 Sep 2025

Video-ITG

यमुना नदी में उफान का असर अब मथुरा तक दिखाई दे रहा है. कान्हा की नगरी मथुरा भी अब बाढ़ की चपेट में आ गई है.

Video-ITG

यमुना के किनारे की बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. प्रशासन ने ज्यादातर लोगों को तो निकाल लिया है लेकिन यमुना किनारे के मंदिरों में भी सैलाब है.

Video-ITG

मथुरा का विश्राम घाट जहां पर भगवान कृष्ण ने कंस का वध कर विश्राम किया था वह बाढ़ की चपेट में है. जहां बाढ़ का पानी पांच फीट तक भर चुका है.

Video-ITG

घाट पर बने मंदिर और उनके पिलर भी पानी में डूबे हुए हैं. पानी घाट के गुम्बद के करीब पहुंच गया है.

Photo-ITG

घाट के बीच से बहता पानी लोगों को बाढ़ की भयावहता दिखा रहा है.

Photo-ITG

हालांकि, श्रद्धालु बाढ़ के बाद भी पूजा पाठ करने घाट पहुंच रहे हैं.

Photo-ITG