बह गया पूरा रेस्टोरेंट, बस रह गई एक दीवार, देखें मनाली में मौसमी आफत का Video

26 Aug 2025

Photo/Video: ITG

हिमाचल प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जगह-जगह हालात बिगाड़ दिए हैं. 

Photo/Video: ITG

मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-03 समाहण के पास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आवाजाही ठप हो गई है.

Photo/Video: ITG

मनाली में बाढ़ में एक पूरा का पूरा रेस्टोरेंट बह गया है, केवल गेट और उसके पास की दीवार खड़ी रह गई. मनाली के बाहंग क्षेत्र में कुछ दुकानें बाढ़ की चपेट में आ गईं, वहीं कुछ घरों को भी नुकसान होने की सूचना है.

Photo/Video: ITG

जबकि ओल्ड मनाली से बुरुआ तक का संपर्क मार्ग टूट जाने से ग्रामीणों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. लगातार बारिश से ब्यास नदी उफान पर है और कई स्थानों पर भूस्खलन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.

Photo/Video: ITG

फिलहाल क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है.

Photo/Video: ITG