हैंडपंप से कहीं आग निकली तो कहीं शराब, क्या है इस जमीन की कहानी?
By: Aajtak.in
01 Oct 2023
ये मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का है, जहां हैंडपंप का हत्था चलाते ही शराब निकलने लगी.
वहीं यूपी के मिर्जापुर जिले में भी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी हैंडपंप के बोर से आग निकल रही थी.
मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के बहुती गांव में बोर से आग निकलते देख लोगों में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर जमा हो गए.
यूपी के ललितपुर जिले की बात करें तो सूचना के आधार पर यहां पुलिस की टीम छापा मारने पहुंची थी.
पुलिस को बताया गया था कि ललितपुर जिले में कोतवाली अंतर्गत घटवार ग्राम में कुछ लोग अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं.
ललितपुर के गांव में पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शराब माफिया ने जमीन के अंदर शराब छिपा रखी है.
जमीन में शराब छिपी होने की जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस ने हैंडपंप लगाया और हत्था चलाना शुरू किया.
इस वीडियो में देख सकते हैं कि हैंडपंप का हत्था चलाते ही उससे शराब निकलने लगी. इसके बाद पुलिस ने जमीन में छिपाई गई पूरी शराब निकाली.
पुलिस ने मौके से 220 लीटर कच्ची शराब जब्त की, इस दौरान दो आरोपियों को भी पकड़ा है.
Read Next
ये भी देखें
श्रीनगर में पारा माइनस में पहुंचा… जानें आपके शहर का मौसम
मौसम अपडेट: नोएडा-दिल्ली में तापमान कम, जानें अन्य शहरों का क्या है हाल
श्रीनगर में माइनस 5 डिग्री पारा, डल झील पर जमी बर्फ की परत, देखें वीडियो
वंदे भारत चेयर कार और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में क्या फर्क है? जानें खासियत