जब जंगल में भिड़े 3 शेर, देखिए लड़ाई का रोमांचक Video
By Aajtak.in
4 April 2023
गुजरात के गिर जंगल से शेरों की लड़ाई का रोमांचक वीडियो सामने आया है.
दो शेरों की लड़ाई हो रही थी, इसी बीच तीसरे शेर की एंट्री हुई.
जैसे ही तीसरा शेर दोनों की लड़ाई के बीच आया, पहले से लड़ रहे दोनों शेर शांत हो गए.
इसके बाद शेर ने अपनी ताकत दिखाकर दूसरे शेर को भगा दिया.
इस रोमांचक नजारे को सफारी में मौजूद टूरिस्ट ने कैमरे में कैद कर लिया.
शेरों की लड़ाई का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी देखें
दिल्ली से श्रीनगर तक, कल कैसा रहेगा मौसम, यहां करें चेक
सर्दी का अटैक बरकरार, कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी का अनु्मान
फिर बढ़ा प्रदूषण, राजधानी समेत इन शहरों में AQI बद से बदतर
कल दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, देखें अलग-अलग शहरों का कैसा रहेगा मौसम