धमकी दी, गुंडे भिजवाए, हूटिंग करवाई... सीमा-सचिन को लेकर वायरल भाभी ने क्यों कही ये बात
22 August 2023
पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा और वायरल भाभी मिथिलेश भाटी के बीच शुरू हुई जुबानी जंग काफी आगे तक बढ़ गई है.
सचिन को लप्पू-झींगुर बोलने वाली मिथिलेश भाटी के खिलाफ सीमा-सचिन ने नोटिस भेजा है. जबकि, मिथिलेश का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है.
इसी क्रम में मिथिलेश ने भी सीमा-सचिन पर आरोप लगाया है कि वो लोग उन्हें धमकियां दिलवा रहे हैं और घर के बाहर हूटिंग करवा रहे हैं.
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन-सीमा और मिथिलेश भाटी आमने-सामने आए. उस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई.
इस पर सीमा और सचिन ने कहा कि जब मिथलेश भाटी के पास कोई सबूत हो तभी उन पर आरोप लगाए जाएं.
सीमा हैदर ने कहा कि वो दोनों तो पुलिस की निगरानी में हैं. घर में रहते हैं और पुलिस हर समय उन पर नजर रखती है.
सीमा ने कहा कि उन्होंने किसी से भी मिथिलेश भाटी को न तो धमकी दिलवाई और न ही उनके पीछे कोई गुंडे भिजवाए. चाहे तो वे पुलिस जांच करवा लें.
ये भी देखें
नोएडा-दिल्ली सहित इन जगहों पर तापमान में कमी, चेक करें मौसम का हाल
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
कल दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, देखें अलग-अलग शहरों का कैसा रहेगा मौसम
धुंध में गुम ताजमहल, दिल्ली में भी स्मॉग की चादर, ड्रोन वीडियो में देखें हाल