धमकी दी, गुंडे भिजवाए, हूटिंग करवाई... सीमा-सचिन को लेकर वायरल भाभी ने क्यों कही ये बात
22 August 2023
पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा और वायरल भाभी मिथिलेश भाटी के बीच शुरू हुई जुबानी जंग काफी आगे तक बढ़ गई है.
सचिन को लप्पू-झींगुर बोलने वाली मिथिलेश भाटी के खिलाफ सीमा-सचिन ने नोटिस भेजा है. जबकि, मिथिलेश का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है.
इसी क्रम में मिथिलेश ने भी सीमा-सचिन पर आरोप लगाया है कि वो लोग उन्हें धमकियां दिलवा रहे हैं और घर के बाहर हूटिंग करवा रहे हैं.
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन-सीमा और मिथिलेश भाटी आमने-सामने आए. उस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई.
इस पर सीमा और सचिन ने कहा कि जब मिथलेश भाटी के पास कोई सबूत हो तभी उन पर आरोप लगाए जाएं.
सीमा हैदर ने कहा कि वो दोनों तो पुलिस की निगरानी में हैं. घर में रहते हैं और पुलिस हर समय उन पर नजर रखती है.
सीमा ने कहा कि उन्होंने किसी से भी मिथिलेश भाटी को न तो धमकी दिलवाई और न ही उनके पीछे कोई गुंडे भिजवाए. चाहे तो वे पुलिस जांच करवा लें.
Read Next
ये भी देखें
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 15 डिग्री, यहां देखें अन्य शहरों का हाल
पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ उड़ाई पतंग, देखें वीडियो
मॉडर्न बना कर्नाटक का बदामी रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें
मुंबई में AQI 385... जानें आपके शहर में क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स?