09 Sep 2025
Photo: Bisheshar Negi
पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की है.
Represtational Image-Pixabay
कुल्लू जिला के शर्मानी गांव में सोमवार रात लगभग 1:30 बजे भूस्खलन की चपेट में आने से दो मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए और एक ही परिवार के पांच सदस्य इसकी चपेट में आ गए.
Photo: Bisheshar Negi
इस घटना में पति-पत्नी का शव मलबे से बरामद कर लिया गया है जबकि 3 अन्य लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.
Photo: Bisheshar Negi
हादसे के दौरान 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से निरमंड अस्पताल पहुंचाया गया है.
Represtational Image-Pixabay
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त शिव राम नाम का शख्स बरामदे में सो रहा था, जिससे उनकी जान तो बच गई, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Photo: Bisheshar Negi
ग्राम पंचायत प्रधान भोगा राम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वे और ग्रामीण लोग रात 2 बजे ही मौके पर पहुंच गए थे.
Photo: Bisheshar Negi
राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था और तुरंत प्रशासन व एसडीएम कार्यालय को भी सूचित किया गया.
Represtational Image-Pixabay