साइकिल से जाने का वादा करके गाड़ी से निकल गए तेज प्रताप, लोग करते रहे इंतजार
By Aajtak.in
March 20, 2023
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचे थे.
गौरैया दिवस के मौके पर उद्यान पहुंचे तेज प्रताप ने साइकिल भी चलाई.
इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि लोगों को साइकिल चलानी चाहिए.
कहा, "मैं यहां से सीधे साइकिल से विधानसभा जाऊंगा".
मगर, कार्यक्रम खत्म होते ही वो सरकारी गाड़ी में बैठकर निकल गए.
तेज प्रताप के जाने के बाद लोग उनके वादे की चर्चा करते रहे.
बता दें कि तेज प्रताप बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं.
Read Next
ये भी देखें
नोएडा-पटना का तापमान 18 डिग्री, जानें कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम
झरने-नदी-तालाब सब जम गए, पहाड़ों पर बर्फ में बदल गया पानी, देखें वीडियो
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 15 डिग्री, यहां देखें अन्य शहरों का हाल
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड