कुएं की बगिया से अनोखी शादी
By Aajtak.in
March 17, 2023
बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र के कड़सर बिटौरा गांव के रहने वाले राठौर परिवार ने कराई कुएं की बगिया संग शादी.
दर्जनों कार से निकाली गई थी कुएं की बारात, 200 लोग हुए थे शामिल
आस-पास के गांवों के 1500 लोग हुए थे शादी में शामिल, सरकारी कर्मचारी भी हुए थे सम्मिलित
बगिया में बारात पहुंचने के बाद कुएं का द्वार पूजन किया गया था. घराती बने लोगों ने बारातियों का स्वागत किया.
राठौर परिवार ने इस शादी में लाखों का खर्चा किया है.
कुएं और बगिया की लकड़ी की प्रतिमाएं बनाई गई थीं.
ये भी देखें
आगरा-लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, चेक करें कल आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘खराब’ श्रेणी में, जानें देशभर का हाल
दिल्ली-NCR में नहीं कम हो रहा प्रदूषण, AQI हुआ 400 पार, चेक करें अनय शहरों का हाल
नोएडा-दिल्ली सहित इन जगहों पर तापमान में कमी, चेक करें मौसम का हाल