भारी बारिश से मनाली में बहीं दुकानें, कई जगह से टूटा कुल्लू-मनाली-लेह NH-3

26 Aug 2025

Photo/Video: ITG

हिमाचल में आसमानी आफत का दौर जारी है. बादल फटने की घटनाएं कहीं ना कहीं रोज हो रही हैं.

Photo/Video: ITG

भारी बारिश के चलते व्यास नदी उफान पर है. कुल्लू-मनाली-लेह एनएच 3 कई जगह से टूट चुका है. 

Photo/Video: ITG

मनाली के बाहंग में कई दुकानें बह गई हैं. कई इलाकों में बाढ़ का पानी सड़कों तक आ गया है जबकि 17 मील इलाके में 3 फीट तक पानी घरों और बागीचों में भी समा गया है.

Photo/Video: ITG

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में 31 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहेगी. चंबा, कांगड़ा और मंडी के लिए रेड अलर्ट है.

Photo/Video: ITG

शिमला में अब 97 फीसदी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है और पूरे प्रदेश में सामान्य से 22 फीसदी अधिक बारिस हो चुकी है.

Photo/Video: ITG