250 साल पुरानी दो तोपें खुदाई में मिलीं, देखने को उमड़ी भीड़
250 साल पुरानी दो तोपें खुदाई में मिलीं, देखने को उमड़ी भीड़
By: aajtak.in
कोलकाता के दमदम क्षेत्र में सड़क की खुदाई चल रही है. इस दौरान यहां 250 साल से ज्यादा पुरानी लगभग 13 फीट लंबी दो तोपें बरामद की गई हैं.
देखिए वीडियो...
माना जा रहा है तोपें सिराजुद्दौला के शासन काल की हैं. बुधवार दोपहर को दमदम सेंट्रल जेल के सामने जेस्सोर रोड से ये दोनों बड़ी तोपें मिलीं हैं.
तोपें यहां असुरक्षित पड़ी थीं, जो धीरे-धीरे जमीन के नीचे धंस रही थीं. पश्चिम बंगाल सरकार ने 15 मार्च से खुदाई शुरू की थी. इसके बाद इन्हें निकाला गया.
कोलकाता में अब तक 15 से अधिक प्राचीन तोपों की पहचान की जा चुकी है. हालांकि, बुधवार को मिली यह तोप सबसे प्राचीन बताई जा रही है.
जांच के बाद इस तोप की उम्र और इस्तेमाल में लाए गए उद्देश्य के बारे में पता चलेगा. तोप मिलने के बाद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Read Next
ये भी देखें
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 300 पार, चेक करें अपने शहर का हाल
मॉडर्न बना कर्नाटक का बदामी रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें
श्रीनगर में पारा माइनस में पहुंचा… जानें आपके शहर का मौसम