10 Oct 2025
Video- ITG
चमोली के हृदय में बसे 15210 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में प्रकृति के अनुपम सौंदर्य को अपने आंचल में समेट लिया है.
Video-ITG
तीन दिन की लगातार बर्फबारी के बाद चटक धूप ने इस पवित्र स्थल को स्वर्ग जैसा सजा दिया है.
Video-ITG
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, पवित्र सरोवर और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर बर्फ की मोटी चादर में लिपटे हुए धूप की किरणों में चांदी से चमक रहे हैं.
Video-ITG
हिमालय की गोद में बसा यह पवित्र स्थल जहां साल के आठ महीने बर्फ की चादर ओढ़े रहता है,वह धूप और बर्फ के अनूठे संगम से और भी अलौकिक दिखाई दे रहा है.
Video-ITG
सूरज की किरणें बर्फ पर पड़कर ऐसी चमक बिखेर रही हैं, जैसे हजारों हीरे एक साथ झिलमिल उठे हों.
Photo-ITG
बता दें कि हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे.
Photo-ITG
कपाट बंद होने से पहले प्रकृति ने इसे ऐसा रमणीय रूप दिया है कि हर नजर ठहर जाए.यह दिव्य रूप हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाला है.
Video-ITG