08 Dec 2025
Image- ITG
कश्मीर में चिल्ला कलां से पहले ही कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है.
Image- ITG
घाटी में पारा शून्य ने नीचे चला गया है और श्रीनगर की डल झील जमने लगी है.
Image- ITG
कल रात श्रीनगर में मिनिमम टेम्परेचर -4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Image- ITG
कश्मीर के दूसरे हिस्सों का भी यही हाल है. दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पारा -7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.
Image- ITG
लद्दाख में ज़ोजिला टॉप माइनस 16 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा.
Image- ITG
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में सूखी ठंड और बढ़ सकती है. बता दें कि ठंड की लहर पूरे उत्तर भारत में फैल सकती हैं.
Image- ITG