मुंह में दबाकर नवजात को उठा ले गया कुत्ता, नोंच कर मार डाला
By Aajtak.in
03 April 2023
कर्नाटक के शिवमोगा से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है.
दरअसल, यहां मैकगैन जिला अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में एक कुत्ता अचानक घुस गया.
फिर वहां से नवजात को नोंचता हुआ बाहर ले गया. हैरानी की बात ये थी कि जब ये सब हुआ तो अस्पताल में किसी ने भी कुत्ते पर ध्यान नहीं दिया.
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही कुत्ता अस्पताल से बाहर निकला तो गेट के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे देख लिया.
उसके मुंह में नवजात था. सिक्योरिटी गार्ड्स बिना मौका गंवाए कुत्ते के पीछे गए.
उन्होंने कुत्ते के मुंह से नवजात को छुड़वाया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
Read Next
ये भी देखें
कल दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में तापमान रहेगा 21 डिग्री, जानें अपने शहर का हाल
BMC चुनाव में BJP बम-बम...मुंबई से नागपुर तक होली जैसा माहौल, देखें जश्न का वीडियो
कल दिल्ली से लखनऊ तक तापमान रहेगा 20 डिग्री, यहां चेक करें अन्य शहरों का मौसम
LoC पर माइनस 25 डिग्री में कैसे ड्यूटी करते हैं सेना के जवान, देखें ग्राउंड वीडियो