Video: ससुर-बहू की सड़क पर 'रेसलिंग', एक ने पकड़ा दूसरे ने पटका

04 Oct 2023

Credit: रंजय सिंह

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुश्तैनी मकान के लिए ससुर और बहू के बीच बेहद दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली.

टीवी शो WWE में जिस तरह रेसलर्स रिंग के अंदर लड़ते हैं, ससुर-बहू भी बिल्कुल उसी तरह सड़क पर लड़ते दिखे.

ससुर ने पहले बहू को पीछे से आकर जोर से पकड़ लिया. बहू ने पहले ससुर से खुद को छुड़वाया. फिर उन्हें उठाकर जमीन पर उल्टा पटक दिया.

उस दौरान सभी लोग उन्हें देखते रहे. किसी ने लड़ाई का वीडियो भी बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

मामला नौबस्ता इलाके का है. यहां रहने वाली रश्मि शुक्ला के पति वैभव शुक्ला का दो साल पहले निधन हो गया था.

पति के गुजर जाने के बाद वह एक स्कूल में टीचर की नौकरी करने लगीं. ताकि अपने दोनों बच्चों को पाल सकें.

नौकरी के चलते वह सास और बच्चों को लेकर दूसरे घर में रहने लगीं. लेकिन कुछ सामान उनका पति के पुश्तैनी मकान में ही रखा था.

इसी बीच उनके ससुर वेद प्रकाश ने किसी बिल्डर से पुश्तैनी मकान का सौदा कर दिया. बहू को जब इस बाद का पता चला को उसकी ससुर से लड़ाई हो गई.

पुलिस भी लड़ाई की सूचना मिलने पर वहां आ गई. दोनों को शांत करवाया गया. 

हालांकि, किसी ने भी एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया.

Read Next