करौली बाबा ने एक लाख रुपए बढ़ाई हवन की फीस, डॉक्टरों का दिया हवाला
By: aajtak.in
नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी की पिटाई के आरोपों के बाद सुर्खियों में आए करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया सुर्खियों में बने हुए हैं.
वो रोजाना नए-नए दावे कर रहे हैं. अब खबर है कि करौली बाबा ने अपनी एक दिवसीय हवन की फीस को लगभग दोगुना कर दिया है.
अब एक दिन के हवन के लिए लोगों को 2.51 लाख रुपए देने पड़ेंगे. बाबा बड़ी-बड़ी समस्याओं को हवन अनुष्ठान से दूर करने का दावा करते हैं.
वह हर तरह की बीमारियों और राजनीतिक उथल-पुथल को भी ठीक करने का दावा करते हैं.
हवन की फीस बढ़ाने को लेकर करौली बाबा का कहना है कि लोग डॉक्टर को भी इलाज के लिए फीस देते हैं.
असाध्य बीमारियों के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं. ठीक उसी तरह यहां भी फीस लगती है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई यहां हवन करना चाहता है तो आश्रम की तरफ से 3500 रुपए की एक हवन किट दी जाती है.
लोगों को कम से कम नौ हवन करने होंगे, जिसका खर्च 31,500 रुपए आएगा.
अगर आप नौ दिनों तक आश्रम में रुकते हैं और खाना-पीना करते हैं तो उसका खर्च अलग से होगा.
जो लोग नौ दिन का हवन नहीं कर सकते या जिन्हें जल्दी इलाज चाहिए, उनके लिए एक दिन का खर्च 1.51 लाख रुपये था.
उसे भी अब बढ़ाकर 2.51 लाख रुपए कर दिया गया है. बता दें कि हवन के ये बढ़े हुए रेट एक अप्रैल से लागू होंगे.
ये भी देखें
कश्मीर: माइनस डिग्री में Ice Games! बर्फ में हॉकी का लुत्फ उठाते पर्यटक, देखें VIDEO
दिल्ली-NCR में नहीं कम हो रहा प्रदूषण, AQI हुआ 400 पार, चेक करें अनय शहरों का हाल
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
फिर बढ़ा प्रदूषण, राजधानी समेत इन शहरों में AQI बद से बदतर