नदी में उतरे नेताजी, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
By Aajtak.in
6 May 2023
झारखंड में जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी शनिवार को पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इसी क्रम में वो नारायणपुर के अर्जुनडीह गांव पहुंचे.
यहां लोगों ने उनसे कहा कि नदी पर पुल नहीं होने से काफी परेशानी होती है.
ग्रामीणों के कहने पर विधायक पुल निर्माण का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े.
इसी दरमियान वो नदी में उतरे और फिसलकर पानी में ही गिर गए. इससे हड़कंप मच गया.
विधायक के पानी में गिरते ही समर्थकों ने उन्हें उठाया और डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे.
यहां पता चला कि उनका हाथ टूट गया है. इस पर डॉक्टर ने प्लास्टर चढ़ाया.
ये भी देखें
कल दिल्ली-NCR का आसमान रहेगा साफ, चेक करें अपने शहर का तापमान
राजधानी में प्रदूषण और कोहरे का 'डबल अटैक', AQI में कोई कमी नहीं, चेक करें अन्य शहरों का हाल
उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, कल दक्षिण में बारिश की संभावना
दिल्ली-नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, AQI पहुंचा 450 पार, देखें आज का हाल