पेड़ों की टहनियों पर जमी बर्फ, कश्मीर में अभी से शीतलहर, देखें Video

27 Nov 2025

Credit- ANI

कश्मीर की ठंड तो मशहूर है, लेकिन इस बार नवंबर में ही इतनी सर्दी चौंकाने वाली है.

Credit- ANI

कश्मीर में अब हड्डियां तक जमाने वाली सर्दी पड़ रही है. तापमान इतना नीचे गिर गया है कि पेड़ों की टहनियों पर बर्फ जम गई है.

Credit- ANI

वीडियो में देख सकते हैं कि पेड़ों की पत्तियों-डालियों पर बर्फ की चमकदार परत जम गई है.

Credit- ANI

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुबह का तापमान -5.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. जिसमें झीले-झरने भी जम गए हैं. 

Credit- ANI

नदियां-नाले भी ऊपर से जमने लगे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4-5 दिन तक रात का तापमान और नीचे गिर सकता है.

Credit- ANI

वहीं, श्रीनगर में डल झील पर कोहरे की मोटी चादर बिछी दिखाई दी.

Credit- ANI