अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर फ्लॉवर शो, लाखों फूलों से सजी 'भारत की गाथा'

02 Jan 2026

Photo- ITG

अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर भव्य फ्लॉवर शो का आयोजन किया गया है.

Photo- ITG

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 1 जनवरी को इसका उद्घाटन किया. ये फ्लॉवर शो 22 जनवरी तक चलेगा.

Photo- ITG

इस बार फ्लॉवर शो की थीम'भारत एक गाथा' रखी गई है.

Photo- ITG

फ्लॉवर शो में सरदार पटेल की फूलों से सबसे बड़ी तस्वीर बनाई गई है.

Photo- ITG

बताया जा रहा है कि फ्लॉवर शो में 30 लाख के करीब फूलों का इस्तेमाल किया गया है.

Photo- ITG

इस बार के फ्लॉवर शो के दो कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्स में दर्ज किए गए हैं.

Photo- ITG

जिसमें पहला दुनिया का सबसे बड़ा फ्लॉवर प्रोट्रेट (सरदार पटेल की फूल प्रतिमा) और सबसे बड़े फ्लॉवर मंडाला का रिकॉर्ड शामिल है.

Photo- ITG

फ्लॉवर शो के लिए सोमवार से शुक्रवार तक टिकट रेट 80 रुपये है.

Photo- ITG

जबकि शनिवार और रविवार को इस टिकट की कीमत 100 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है.

Photo- ITG