30 दिसंबर तक छाया रहेगा इन राज्यों में घना कोहरा, मौसम विभाग का अलर्ट

25 Dec 2025

 Photo: PTI

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में 30 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी है.

 Photo: PTI

बिहार में 26 दिसंबर तक, असम और मेघालय में 27 दिसंबर तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक और हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 30 दिसंबर तक यही स्थिति बनी रह सकती है.

Photo: AP

मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.

Photo: X/@Indiametdept

जम्मू-कश्मीर, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा. 

Photo: PTI

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम और मेघालय में 30 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.

Photo: PTI

इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 27 दिसंबर तक रात और सुबह कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.

 Photo: PTI

झारखंड के कुछ हिस्सों में 26 से 27 दिसंबर और पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़ में 26 से 28 दिसंबर के दौरान शीत लहर की संभावना जताई गई है.

Photo: PTI

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 26 से 30 दिसंबर के दौरान शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है.

Photo: PTI

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 26 से 28 दिसंबर तक आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. सुबह के समय कई इलाकों में हल्की या मध्यम धुंध छाई रह सकती है.

जानें दिल्ली-एनसीआर का मौसम

Photo: PTI