कान पकड़कर पति ने सबके सामने पत्नी से मांगी माफी, जानें वजह
By: aajtak.in
मुंगेर के सदर अस्पताल में एक शख्स ने सबके सामने कान पकड़कर अपनी पत्नी से माफी मांगी और वादा किया कि वह कभी शराब नहीं पियेगा.
परहम निवासी पप्पू चौधरी मजदूरी का काम करता है. बताया जा रहा है कि वह रोज शराब पीकर घर आता था और पत्नी रीना देवी के साथ मारपीट करता था.
रीना देवी ने बताया कि पति के द्वारा रोज-रोज शराब पीकर झगड़ा करने की आदत से तंग आकर उसने जहर खाकर आत्महत्या करने कोशिश की.
दूसरे दिन पति को होश आया और उसे सारी बातों कि जानकारी लगी तो वो काफी डर गया। पत्नी को देखने सदर अस्पताल पहुंचा और पत्नी से कान पकड़कर माफी मांगी.
पप्पू चौधरी ने कैमरे के सामने भी शराब न पीने कि कसम खाई. साथ ही उसने कहा कि अब वह अपने परिवार का ध्यान रखेगा और कभी शराब नहीं पियेगा.
परहम निवासी पप्पू चौधरी मजदूरी का काम करता है. बताया जा रहा है कि वह रोज शराब पीकर घर आता था. पत्नी ने भी अपने पति को माफ कर दिया.
Read Next
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का असर, पारा लुढ़का, तापमान 13 डिग्री, जानें अपने शहर का मौसम
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 300 पार, चेक करें अपने शहर का हाल
मुंबई में AQI 385... जानें आपके शहर में क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स?