मैच देखने नहीं, चीयर लीडर्स
के लिए गांव में जुटी भारी भीड़
By आलोक जयसवाल
22 February, 2023
चीयर लीडर्स के लिए जुटी भीड़
IPL की तर्ज पर हुआ बिहार के
सारण में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट.
आईपीएल की तरह ही मैच के
दौरान चीयर लीडर्स ने किया डांस.
चीयर लीडर्स को देखने के लिए
गांव में उमड़ी लोगों की भारी भीड़.
मैच दो पंचायतों रसूलपुर और
रामपुर के बीच खेला गया.
रामपुर के खिलाड़ी मैच जीतने के बाद
चीयर लीडर्स के साथ लगाने लगे ठुमके.
मैच के दौरान अश्लील और द्विअर्थी
गानों पर डांस कर रही थीं चीयर लीडर्स.
चीयर लीडर्स के डांस का वीडियो
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.
ये भी देखें
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
दिल्ली से श्रीनगर तक, कल कैसा रहेगा मौसम, यहां करें चेक
फिर बढ़ा प्रदूषण, राजधानी समेत इन शहरों में AQI बद से बदतर
कल दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, देखें अलग-अलग शहरों का कैसा रहेगा मौसम