28 Aug 2025
Photo/Video: ITG/Gunjeet Kumar
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है.हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले में कई घर गिर गए हैं और सड़कें बंद हो गई हैं.
Photo/Video: ITG
कुल्लू में ब्यास नदी ने कई घरों और दुकानों को बहा दिया, जिससे एक घर हवा में लटका हुआ है. इसका एक हिस्सा पानी में बह गया है.
Photo/Video: ITG
घर के मालिक का कहना है, 'जिस वक्त बाढ़ का पानी घर को बहा ले जा रहा था, तब हम घर पर थे. लेकिन सतर्क हो गए.'
Photo/Video: ITG
"परिवार अब रिश्तेदारों के पास रह रहा है. हमारा छह कमरों वाला एक घर था, जो अब पूरी तरह से खतरे में है और हवा में लटका हुआ है."
Photo/Video: ITG
आसपास की कई दुकानें और घर एक मिनट में बह गए. हम रात से यहां खड़े हैं और सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं.
Photo/Video: ITG