तवे पर बैठा बाबा,
नीचे जलती आग
By: aajtak.in
By: aajtak.in
बाबा का नाम संत गुरुदास महाराज है और उनका महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी में आश्रम है.
वायरल वीडियो में बाबा गर्म तवे पर बैठे हुए हैं, तवे के नीचे ढेर सारी जलती हुई लकड़ियां रखी हुई हैं. बाबा अपने भक्त को आशीर्वाद दे रहे हैं.
बाबा गौरक्षण संस्था भी चलाते हैं.
संत गुरुदास महाराज का कहना है कि वह कोई चमत्कारी बाबा नहीं है और न ही अंधविश्वास पर भरोसा करता हूं.
बाबा का कहना कि वह तो नशा मुक्ति पर काम करते हैं. वायरल वीडियो महाशिवरात्रि के दिन का है.
इधर, कानपुर के बाबा करौली शंकर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.
नोएडा के डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि आश्रम में बाबा करौली शंकर के बाउंसर्स ने उसके साथ मारपीट की थी.
वहीं, बाबा ने डॉक्टर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह सतानत धर्म को बदनाम करने की साजिश थी. डॉक्टर प्लाटेंड था.
ये भी देखें
राजधानी में प्रदूषण और कोहरे का 'डबल अटैक', AQI में कोई कमी नहीं, चेक करें अन्य शहरों का हाल
दिल्ली-नोएडा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, AQI पहुंचा 450 पार, देखें आज का हाल
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण