22 Dec 2025
Video- ITG
गुलमर्ग की हरी वादियां बर्फबारी की वजह से अब चमकदार बर्फ की मोटी चादर से ढक गई हैं. यह नजारा पर्यटकों को मोहित कर रहा है.
Photo- PTI
बर्फ देखकर पर्यटक काफी उत्साहित हैं और सेल्फी ले रहे हैं. बच्चे भी बर्फ में खेलकर खुशी से झूमते दिखाई दे रहे हैं.
Photo- ITG
मशहूर गोंडोला केबल कार के पहले बेस कंगडूरी पीक पर लगभग 1.5 फुट बर्फ जम गई है.
Photo- ITG
इस शानदार बर्फीले नजारे ने गुलमर्ग में पर्यटकों की यात्रा को यादगार बना दिया है.
Photo- ITG
बर्फ की सफेद चादर में लिपटा गुलमर्ग स्वर्ग जैसा दिखाई दे रहा हैं.
Photo- ITG
बर्फबारी होने से पर्टयक गुलमर्ग में अब स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और स्लेजिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.
Photo- ITG
क्रिसमस और न्यू ईयर से ठीक पहले दिसंबर की यह बर्फबारी कश्मीर घाटी में टूरिज्म के लिए प्रकृति का तोहफा है.
Photo- ITG
बर्फबारी की वजह से गुलमर्ग एक बार फिर विश्व प्रसिद्ध विंटर डेस्टिनेशन के रूप में चमक रहा है.
Photo- ITG