शादी की रस्मों के बीच बाथरूम गया दूल्हा, लौटते ही मौत हो गई
By Aajtak.in
5 May 2023
बिहार के भागलपुर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है.
दरअसल, झारखंड के विनीत की शादी बिहार निवासी आयुषी के साथ तय हुई थी.
3 मई को विनीत बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा.
जयमाला, फोटो सेशन सहित अन्य रस्में निभाई गईं. 4 मई की सुबह सिंदूरदान हुआ.
इसके बाद विनीत बाथरूम गया. जैसे ही वो वहां से आया तो उसे सीने में तेज दर्द हुआ और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा.
मौजूद लोगों ने उसको उठाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वो नहीं उठा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
जहां पता चला कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई.
Read Next
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, AQI 400 के पार, देखें अपने शहर का हाल
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 15 डिग्री, यहां देखें अन्य शहरों का हाल
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 300 पार, चेक करें अपने शहर का हाल