शादी की रस्मों के बीच बाथरूम गया दूल्हा, लौटते ही मौत हो गई
By Aajtak.in
5 May 2023
बिहार के भागलपुर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है.
दरअसल, झारखंड के विनीत की शादी बिहार निवासी आयुषी के साथ तय हुई थी.
3 मई को विनीत बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा.
जयमाला, फोटो सेशन सहित अन्य रस्में निभाई गईं. 4 मई की सुबह सिंदूरदान हुआ.
इसके बाद विनीत बाथरूम गया. जैसे ही वो वहां से आया तो उसे सीने में तेज दर्द हुआ और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा.
मौजूद लोगों ने उसको उठाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वो नहीं उठा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
जहां पता चला कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई.
ये भी देखें
मौसम अपडेट: कई राज्यों में बढ़ी सर्दी, कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण
राजधानी समेत कई शहरों में हवा ‘बेहद खराब’, चेक करें आज का AQI
दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, तापमान भी गिरा, चेक करें आज का मौसम