Video: मॉडल्स नहीं, बकरियों ने रैंप पर किया कैटवॉक
By धनंजय बलिराम साबले
13 September 2023
महाराष्ट्र के अकोला में बकरियों के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. इस फैशन शो में ये किसी सुंदरी या कोई मॉडल से कम नहीं लग रही थी.
इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं को बकरियों का फैशन शो देखकर उक्सुक्ता हुई और रेंप पर कैटवॉक करने की इच्छा जाहिर की.
दरअसल, बकरियों के लिए रैंप को लाल रंग और गुब्बारों से सजाया गया था. इसके बाद इनके मालिकों ने सज-संवारकर बकरियों को रैंप पर चलाया.
देखें वीडियो...
बकरी पालने वाले एक किसान ने बताया कि इस आयोजन में बकरियों के साथ अपना भी सम्मान हुआ है. इससे पशु-पालन को बढ़ावा मिल रहा है.
देखें वीडियो...
आयोजक का कहना है कि इसके पीछे का मकसद यह था कि लोगों में पशुओं के प्रति एक भावात्मक रिश्ता बने.
देखें वीडियो...
ये भी देखें
कौन है बांग्लादेश की रीना, जिसे अमरोहा के युवक से हो गया प्यार
AQI खतरनाक स्तर पर, दिल्ली-NCR में हालात गंभीर, जानें देशभर का एयर क्वालिटी
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, जम्मू में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 400 पार, चेक करें बाकी शहरों का हाल