G-20 Summit: विदेशी मेहमानों की पत्नियों के लिए लगा स्पेशल फेयर

By Nabila/anjay Kumar

8 Sep 2023

G20 Summit Delhi 2023 के लिए राजधानी दिल्ली सजकर तैयार है. एक के बाद एक मेहमान आ रहे हैं.

भारत जी-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है. यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल है, जब वैश्विक संगठन की अध्यक्षता करके देश कई वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा.

भारत की जी-20 अध्यक्षता में इस समूह के नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा. जी-20 की अगुवाई कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया है कि भारत 'ग्लोबल साउथ' की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

जी-20 समूह वाले देशों के जो लीडर दिल्ली आ रहे हैं, उनकी पत्नियों के लिए नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) ने एक फेयर लगाया है.

विदेशी मेहमानों की पत्नियों के लिए आयोजित किए गए स्पेशल फेयर में कई स्पेशल चीजों के स्टाल लगाए गए हैं.

विदेशी मेहमानों की पत्नियों के लिए लगे फेयर में डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी, क्रॉकरी सहित कई खास चीजें उपलब्ध हैं.

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के द्वारा लगाए गए फेयर में विदेशी मेहमान हमारी संस्कृति को समझ सकते हैं और निशानी के तौर पर खरीदारी कर चीजें अपने देश ले जा सकते हैं.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. उनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

विदेशी मेहमानों की पत्नियों के लिए आर्ट गैलरी के द्वारा लगाए गए फेयर में बड़ी रेंज में डिजाइनर कपड़े रखे गए हैं. 

Read Next