बाहुबली आनंद मोहन की बहू की पहली सेल्फी, होने वाले पति के साथ आई नजर
By Aajtak.in
बाहुबली आनंद मोहन की बहू की पहली सेल्फी, होने वाले पति के साथ आई नजर
फ्लाइट में आयुषी अपने होने वाले
पति चेतन आनंद के साथ नजर आईं.
बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की शादी
को लेकर पूरे बिहार में चर्चाएं तेज हैं.
शादी की खबर सुनने के बाद हर कोई उनकी बहू को देखना चाहता था.
सगाई से ठीक एक दिन पहले चेतन
और उनकी होने वाली दुल्हनिया
आयुषी की तस्वीर सामने आई है.
इस तस्वीर में आयुषी अपनी सास लवली आनंद के साथ भी दिखाई दे रही हैं.
उस फोटो को आरजेडी एमएलए चेतन आनंद ने खुद अपने फोन से लिया था.
कुछ महीनों पहले ही आनंद मोहन- लवली आनंद की बेटी की भी शादी हुई है.
ये भी देखें
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
बांके बिहारी मंदिर जाने वालों के लिए खबर, वृंदावन में 1 जनवरी तक रूट डायवर्ट
सर्दी का अटैक बरकरार, कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी का अनु्मान
कल दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, देखें अलग-अलग शहरों का कैसा रहेगा मौसम