रस्सी से लटके छात्र, खिड़की से कूदकर बचाई जान... कोचिंग में आग लगने के समय भयावह था मंजर
दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में आग लग गई.
आग जब लगी उस वक्त बिल्डिंग में मौजूद कोचिंग सेटर में कई छात्र पढ़ाई कर रहे थे.
इमारत में कई कोचिंग सेंटर हैं. आग लगने के
बाद अफरा तफरी मच गई.
छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे नीचे कूदे.
छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. आग बुझाने के लिए दमकल की
11 गाड़ियां मौजूद हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके के पास इस इमारत दोपहर 12 बजे के करीब आग लगी.
घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है.
ये भी देखें
नोएडा से ज्यादा दिल्ली में प्रदूषण, AQI 500 पार, चेक करें अलग-अलग शहरों का हाल
बांके बिहारी मंदिर जाने वालों के लिए खबर, वृंदावन में 1 जनवरी तक रूट डायवर्ट
कल दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, देखें अलग-अलग शहरों का कैसा रहेगा मौसम
धुंध में गुम ताजमहल, दिल्ली में भी स्मॉग की चादर, ड्रोन वीडियो में देखें हाल