12 Jan 2026
Credit: ITG
राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में सर्दी ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
Credit: ITG
ठंडी हवाओं के चलते सीकर जिले में तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
Credit: ITG
फतेहपुर शेखावाटी में आज न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
Credit: ITG
इलाके के सरसों के खेतों में भी पौधों पर बर्फ जम गई है.
Credit: ITG
बाल्टी में रखा पानी भी बर्फ में तब्दील हो गया. वहीं, किसानों ने जब सिचांई के लिए पाइप लाइन चालू की तो उसमें भी पानी की जगह बर्फ ही नजर आई.
Credit: ITG
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक तापमान जमाव बिंदु के नीचे बने रहने की संभावना है.
Credit: ITG
बता दें कि राजस्थान के 16 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.
Credit: ITG