प्रेमी को दिया जहर, फिर फोन पर बोली- मरे नहीं हो तो फांसी लगा लो
By: aajtak.in
उत्तर प्रदेश के एटा में शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया. फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया.
जब प्रेमी अंतिम सांसे गिन रहा था तो प्रेमिका ने फोन कर उससे कहा कि इस जहर से बच जाओ तो फांसी लगा लेना.
दरअसल, अंकित और चित्रा एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन ये रिश्ता चित्रा के घर वालों को मंजूर नहीं था.
इसलिए चित्रा के घर वालों ने उसकी शादी हेमंत नामक युवक से करवा दी. बावजूद इसके अंकित-चित्रा मिलते रहते थे.
लेकिन 16 मार्च को अचानक चित्रा ने फोन करके अंकित को मिलने के लिए एटा के बस स्टैंड पर बुलाया.
दोनों ने कुछ देर बात की. इसी बीच चित्रा ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई. फिर दोनों अपने-अपने घरों की तरफ निकल पड़े.
जब अंकित बस में बैठा तो उसकी तबीयत खराब होने लगी. चित्रा ने उसे फोन किया तो अंकित हांफ-हांफ कर बात कर रहा था.
काफी देर बाद चित्रा ने अंकित से कहा कि अगर तुम्हें कुछ न हुआ हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय.
यह बात अंकित ने तुंरत फोन करके अपने भाई को बता दी. जिसके बाद अंकित का भाई तुरंत उसके पास पहुंचा.
अंकित को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read Next
ये भी देखें
बर्फ पर जम गईं नजरें और सड़कों पर लगा जाम, सोनमर्ग में बर्फबारी का लाइव वीडियो
प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, 500 के पार पहुंचा AQI, यहां चेक करें शहरों की एयर क्वालिटी
उत्तर भारत में ठंड-शीतलहर, श्रीनगर में माइनस 4 डिग्री पारा, जानें आज का मौसम
Womens Day Shayari: मैं इस दुनिया को अब पहले से बेहतर देख सकती हूं...