एक दिन में 70 रोटियां खाकर भी नहीं चढ़ता मोटापा, मंजू की गजब डाइट

11 Sep 2025

Credit: पंकज शर्मा

मंजू की दिनचर्या इतनी विचित्र हो गई है कि वह एक दिन में 60 से 70 रोटियां खा जाती है. रोटी खाने के बाद भी उसे भूख लग जाती है.

रोज खाती है 70 रोटियां 

Credit: पंकज शर्मा 

इतनी रोटियां खाने के बाद भी मंजू मोटी नहीं हो रही है. वह कमजोरी महसूस करती है. डॉक्टरों का कहना है उर्मिला को यह बीमारी है.

हमेशा कमजोरी लगती है

Photo Credit: AI 

तीन साल पहले तक मंजू बिल्कुल स्वस्थ थीं. दो बच्चों की परवरिश करती थीं। लेकिन अचानक शुरू हुई इस बीमारी ने उसकी जिंदगी बदल दी. 

बीमारी ने बदल दी जिंदगी

Photo Credit: AII

परिवार पहले राजस्थान के कोटा, झालावाड़, इंदौर, भोपाल, राजगढ़ और ब्यावरा तक डॉक्टरों के पास दौड़ा. लेकिन कहीं से भी कोई स्थायी इलाज नहीं मिला

इलाज के लिए दौड़े कई शहर

Photo Credit: pankaj 

मंजू के इलाज में अब तक 5 से 7 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. बावजूद इसके, उसे राहत के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ. 

अब तक खर्च हुए लाखों

Credit: Credit name

डॉ. कोमल दांगी का कहना है कि मंजू को ‘साइक्रिटिक डिसऑर्डर’ नाम की बीमारी है. इसमें लगता है खाना ही नहीं खाया इसलिए वह बार-बार रोटी खाती रहती है. 

इसलिए बार बार खाती है रोटी 

Credit: Credit name

डॉ. दांगी ने सलाह दी है कि मंजू को रोटियां देने के बजाय खिचड़ी, फल और अन्य खाद्य सामग्री दी जाए। इससे धीरे-धीरे उसकी आदत में बदलाव आ सकता है 

रोटी छोड़ो, खिचड़ी खाओ

Credit:ँ AI