29 Dec 2025
Credit- ITG
बर्फ की सफेद की चादर में लिपटी चोटियों के बीच नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे तो धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की हसीन वादियां आपके स्वागत में तैयार हैं.
Credit- ITG
नए साल के जश्न के लिए हज़ारों की तादाद में पर्यटक कश्मीर पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आज (मंगलवार) से कश्मीर में ताज़ा बर्फ़बारी का अनुमान जताया है.
Credit- ITG
वहीं, दूसरी ओर दुनिया की सबसे ठंडी जगह द्रास कारगिल में विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो गई है.
Credit- ITG
द्रास और लद्दाख में माइनस तापमान में आइस हॉकी का जोश युवाओं को ठंड में गर्माहट दे रहा है.
Credit- ITG
कई फीट तक जमी बर्फ के बीच आइस हॉकी रिंक भी खेल गतिविधियों से गुलजार हैं.
Credit- ITG