महाराष्ट्र से ही पूरा होगा हिंदू राष्ट्र का सपना... धीरेंद्र शास्त्री
By Aajtak.in
March 20, 2023
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात की है.
महाराष्ट्र में उन्होंने कहा, अगर हिंदुस्तान ही हिंदू राष्ट्र नहीं होगा तो क्या मलेशिया होगा.
लोगों को एक संतान भगवान राम के लिए देनी चाहिए, इससे संस्कार और संस्कृति आगे बढ़ेगी.
अगर, हम किसी को जादू-टोना वाले दिखते हैं, तो ये उसकी नजर है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम तो हनुमान जी के सेवक हैं.
उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी की भूमि महाराष्ट्र से ही हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा होगा.
जो मेरा विरोध करते हैं वो मेरे पास आएं और अर्जी लगाएं.
ये भी देखें
कल दिल्ली-NCR का आसमान रहेगा साफ, चेक करें अपने शहर का तापमान
घने कोहरे में ढ़का उत्तर भारत, तापमान 20 डिग्री, चेक करें अपने शहर का मौसम
Weather Forecast: ठंडी हवाओं संग गिरा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम आज
दिल्ली का AQI 300 पार, हवा बेहद खराब श्रेणी में, चेक करें अपले शहर का प्रदूषण