सजा था मंडप, लाल जोड़े में थी दुल्हन... देवर से हो गई भाभी की शादी
By Aajtak.in
Feb 9, 2023
प्रेमिका के साथ लौटा दूल्हा
फेशियल कराने का बहाना बनाकर भागने वाला दूल्हा 10 दिन बाद अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करके वापस लौटा
शादी की सब तैयारी हो चुकी थी
बारात जाने के लिए मेहमान घर पहुंच चुके थे, लेकिन घुड़चढ़ी से पहले दूल्हे के 'गायब' हो जाने सब परेशान हो गए
पुलिस तक पहुंचा मामला
जब दूल्हे का पता नहीं चला तो मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने दूल्हे की तलाश शुरू की . वहीं दूल्हे के छोटे भाई से भाभी की शादी करा दी गई
मोबाइल से खुला राज
पीलीभीत में थाना प्रभारी ने बताया कि गुमशुदा दूल्हे के मोबाइल नंबर की सीडीआर से एक लड़की का नंबर मिला. फिर उसे बुलाया गया. इसके बाद राज खुला.
सख्ती से पूछताछ
पुलिस ने होने वाले दूल्हे से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शशांक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. फिर लड़की ने कोर्ट मैरिज के कागज दिखाए.
यह हमारे घर का शान
शशांक के पिता ने कहा कि हमारे छोटे बेटे ने मारी इज्जत रखी है, वह हमारे घर की शान है
ये भी देखें
राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में छाए रहेंगे बादल, गिरेगा तापमान, देखें मौसम अपडेट
तापमान में गिरावट जारी! यहां जानें किन राज्यों में चलेगी शीतलहर
विंटर वंडरलैंड बना गुलमर्ग, हर तरफ बिछी सफेद चादर, बर्फबारी में झूमे पर्यटक
जम गए झरने-नदियां! कश्मीर में आसमान से बरस रही बर्फ, देखें वीडियो