प्रदूषण से नहीं राहत, दिल्ली में जहरीली स्मॉग की चादर, सांस लेना दूभर!

13 Nov 2025

Photo- ITG

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर जहरीली स्मॉग की चपेट में है.

Photo-ITG

सुबह के समय घने कोहरे जैसी स्मॉग की परत ने कई इलाकों को ढक लिया है. दरियागंज इलाके में विजिबिलिटी काफी कम है.

Photo-ITG

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दरियागंज इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 455 तक पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

VIDEO-ANI

वीडियो में देखकर पता चलता है कि सड़कों पर धुंध छाई हुई है. साथ ही सांस लेना भी दूभर हो गया है.

VIDEO-ANI

प्रदूषण से बचाव के लिए लोग मास्क लगाए घूम रहे हैं,लेकिन राहत मिलती दिखाई नहीं दे ही है.

Photo-ITG

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम की मार ने प्रदूषण को और बढ़ा दिया है. ठंडी हवाओं की कमी से स्मॉग जमीन पर जमा हो रही है.

Photo-ITG