दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video

29 Aug 2025

Photo/Video: ITG

दिल्ली में आज सुबह तेज बारिश के बाद इतना पानी भर गया कि लोग तैरने लगे.

Photo/Video: ITG

ये पूर्वी दिल्ली का पटपड़गंज इलाका है. 

Photo/Video: ITG

भारी बारिश और NH-24 से नीचे गिरता पानी. नीचे की सड़कों को लबालब कर देता है.

Photo/Video: ITG

पानी इतना भरा है कि पूरी साइकिल डूब गई है. 

Photo/Video: ITG

बस के ऊपर खड़े होकर लोग कूद रहे हैं और स्वीमिंग कर रहे हैं.

Photo/Video: ITG