22 Dec 2025
Photo: PTI
दिल्ली-NCR में आज फिर घने कोहरे और प्रदूषण का असर देखने को मिला है. कोहरे के कारण कई इलाकों की विजिबिलिटी कम हो गई है.
Photo: PTI
कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया है.
Photo: AP
बता दें, 0–50 AQI अच्छा, 51–100 संतोषजनक, 101–200 मध्यम, 201–300 खराब, 301–400 बहुत खराब और 401–500 गंभीर माना जाता है.
Photo: AP
दिल्ली AIIMS में घने कोहरे के असर से विजिबिलिटी कम हुई है.
Video: ANI
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 363 पहुंच गया है.
Video: ANI
अक्षरधाम भी घने कोहरे की चपेट में है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) 438 पहुंच गया है.
Video: ANI
बारापुला फ्लाईओवर क्षेत्र के आसपास घना कोहरा छाया है.
Video: ANI
इस क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 363 दर्ज किया गया है.
Photo: AP
घने कोहरे का असर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर भी देखा जा सकता है.
Video: ANI