दिल्ली मेट्रो में बिकिनी वाली लड़की को एक्टिंग का शौक, परिवार से नहीं बनती
By Aajtak.in
दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर यात्रा
करने वाली एक लड़की इन दिनों
सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.
जिस लड़की की तस्वीर वायरल हो
रही है उसका नाम रिदम चन्ना है. वो
खुद को मॉडल और एक्टर बताती है.
रिदम चन्ना के मुताबिक, खुले विचारों
और ऐसे पहनावे की वजह से
उसकी परिवार से नहीं बनती है.
रिदम पंजाब की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि वो एक पारंपरिक परिवार से हैं.
रिदम चन्ना ने कहा कि कपड़ों की
वजह से उसे पिंक लाइन मेट्रो में
दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रिदम चन्ना दिल्ली में अकेली रहती हैं
और एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं.
लड़की की तस्वीर वायरल होने के बाद DMRC ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
DMRC ने कहा, हम मेट्रो में लोगों से सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल
का पालन करने की उम्मीद करते हैं.
Read Next
ये भी देखें
सरसों के खेत में जमी बर्फ, माइनस में पारा, फतेहपुर शेखावाटी में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ उड़ाई पतंग, देखें वीडियो
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 300 पार, चेक करें अपने शहर का हाल
दिल्ली से आगरा तक कल छाए रहेंगे बादल, तापमान 19 डिग्री, देखें अपने शहर का हाल