11 Nov 2025
Photo: ITG
दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम 6:55 पर हुए जोरदार धमाके के बाद पूरे भारतीय रेलवे के 19 जोन सहित 70 रेल मंडलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Photo: Unsplash
चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों और मंडल के अन्य स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
Photo: ITG
रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में भी हाई अलर्ट जारी है.
Photo: ITG
चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों, स्टेशन परिसर और स्टेशन के पार्किंग एरिया में खड़ी संदिग्ध दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आरपीएफ के जवान सघन जांच कर रहे हैं.
Photo: ITG
टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों में डॉग स्क्वाड की टीम को जांच में लगाया गया है.
Photo: ITG
रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सिविल ड्रेस में और आरपीएफ के हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है.
Photo: ITG
ट्रेनों में तैनात आरपीएफ जवानों को अलर्ट रहने और संदिग्ध यात्रियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है.
Photo: Pixabay
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या आरपीएफ को सूचित करें.
Photo: Pixabay